रक्त यूरिया नाइट्रोजन (blood urea nitrogen “BUN”) test: नार्मल स्तर, बढ़ने के कारण, घटने का कारण, जांच

रक्त यूरिया नाइट्रोजन (Blood urea nitrogen) किडनी की कार्यक्षमता को मापने का एक और तरीका है। आमतौर पर BUN (रक्त यूरिया नाइट्रोजन) और क्रिएटिनिन एक साथ बढ़ते हैं लेकिन क्रिएटिनिन रक्त यूरिया नाइट्रोजन, BUN से अधिक सटीक होता है, क्योंकि BUN का स्तर किडनी के कार्यों के अलावा अन्य कारकों से भी प्रभावित होता है। रक्त यूरिया नाइट्रोजन (bun) क्या होता है जानें-

रक्त यूरिया नाइट्रोजन (bun) क्या होता है

रक्त यूरिया नाइट्रोजन (Blood urea nitrogen) एक सामान्य अपशिष्ट उत्पाद है जो हमारे भोजन ग्रहण करने के बाद शरीर में बनता है। हमारा लीवर भोजन से प्रोटीन को तोड़कर अलग कर देता है, लीवर की इसी प्रक्रिया से शरीर में रक्त यूरिया नाइट्रोजन, BUN का निर्माण होता है। इसके बाद इस रक्त यूरिया नाइट्रोजन, BUN को लीवर रक्त में छोड़ देता है जिससे वह किडनी में जाकर पेशाब के माध्यम से शरीर के बाहर निकल जाता है। यह प्रक्रिया स्वस्थ किडनी की और इशारा करती है।

अगर आपकी किडनी की कार्यक्षमता कम हो रही है यह वे किसी कारणवश क्षतिग्रस्त हो गई हैं तो, किडनी रक्त यूरिया नाइट्रोजन, BUN को बाहर नहीं निकाल पाएँगी और यह रक्त में ही रह जाएगा।

BUN और रक्त यूरिया (blood urea) के बीच क्या है संबंध

हमारा शरीर प्रोटीन मेटाबोलिसम (चयपचय) से बेकार उत्पाद के रूप में यूरिया का निर्माण करता है। BUN यूरिया का वह हिस्सा है जो नाइट्रोजन के योगदान से बनता है। यूरिया का सूत्र है CH4N2O, यूरिया का आणविक भार 60 है। चूंकि यूरिया के प्रत्येक अणु में नाइट्रोजन के दो परमाणु मौजूद होते हैं इसलिए इसमें BUN यानि रक्त यूरिया नाइट्रोजन का भार 28 होता है। इसलिए, BUN के स्तर को रक्त यूरिया के स्तर में बदलने के लिए हमें BUN को 60/28 से गुणा करना होता है, अर्थात 2.1।

शरीर में कैसे बनता है रक्त यूरिया नाइट्रोजन (BUN)

रक्त यूरिया नाइट्रोजन (BUN), प्रोटीन चयापचय (metabolism) का  बायप्रोडक्ट होता है। इसका निर्माण लीवर में होता है जिसे लीवर रक्त के जरिए किडनी तक पहुँचाता है, फिर किडनी इसे पेशाब के माध्यम से शरीर से बाहर निकाल देती हैं। किडनी की कार्यक्षमता कम हो जाने से या किडनी में समस्या हो जाने से रक्त यूरिया नाइट्रोजन (BUN), का स्तर रक्त में बढ़ जाता है।

रक्त यूरिया नाइट्रोजन परीक्षण (Blood urea nitrogen test, BUN)

रक्त यूरिया नाइट्रोजन (BUN) टेस्ट रक्त में बेकार पदार्थों की जाँच के लिए कराया जाता है। BUN टेस्ट रक्त में नाइट्रोजन की मात्रा को मापता है। रक्त में यूरिया-नाइट्रोजन का बड़ा हुआ स्तर किडनी की समस्या की ओर इशारा करता है।

इस टेस्ट को करने के लिए आपके रक्त का नमूना लिया जाता है। अगर टेस्ट से पहले अपनाई जाने वाली कुछ सावधानियाँ या निर्देश होंगे जैसे खाली पेट रहना आदि मरीज को पहले ही बता दिए जाएँगे। इसकी रिपोर्ट आप 24 घंटे में पा सकते हैं। अक्सर इस टेस्ट के साथ मूत्र में अधिक प्रोटीन की मात्रा का परीक्षण और गुर्दे का स्कैनिंग (KUB ultrasound) भी किया जाता है।

रक्त में यूरिया-नाइट्रोजन का सामान्य स्तर-

पुरुषों में- 8 से 24 mg/dL (Blood urea : 15-50 mg/dl)

महिलाओं में- 6 से 21 mg/dL (Blood urea : 12-45 mg/dl)

1-17 वर्ष क बच्चों में- 7 से 20 mg/dL (Blood urea 14-40 mg/dl)

यूरिया-नाइट्रोजन का इस सामान्य स्तर से ऊपर जाना किडनी सहित अन्य स्वास्थ्य विकारों का संकेत हो सकता है। भारत में अलग-अलग जगहों और प्रयोगशालाओं के अनुसार रक्त यूरिया नाइट्रोजन (BUN) टेस्ट की कीमत 120 रुपए से 200  तक हो सकती है।

रक्त यूरिया नाइट्रोजन और क्रिएटिनिन में संबंध

रक्त यूरिया नाइट्रोजन और क्रिएटिनिन दोनों ही परीक्षण किडनी की कार्यक्षमता के बारे में जानकारी देते हैं। आम तौर पर दोनों के स्तर बढ़ जाने से किडनी की विफलता के मामले सामने आते हैं। क्रिएटिनिन रक्त यूरिया नाइट्रोजन की तुलना में अधिक सटीक होता है क्योंकि किडनी की बीमारी के अलावा अन्य कारक इसके स्तरों को प्रभावित नहीं करते हैं। क्रिएटिनिन और BUN दोनों टेस्ट को मिलाके आम तौर पर kidney function test( “KFT”) कहा जाता है।

रक्त यूरिया नाइट्रोजन के स्तर के बढ़ने के कारण

हमारी स्वस्थ किडनी रक्त में यूरिया-नाइट्रोजन और क्रिएटिनिन जैसे अन्य पदार्थों का संतुलन बनाए रखने का काम करती है। अगर हमारी किडनी रोगग्रस्त या क्षतिग्रस्त हो जाती हैं तो रक्त यूरिया नाइट्रोजन (BUN)  के स्तर में कमी या बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। रक्त यूरिया नाइट्रोजन (BUN)  का स्तर बढ़ना किडनी में परेशानी का संकेत हैं। क्या हैं रक्त में यूरिया नाइट्रोजन का स्तर बढ़ा देने वाले कारण-

  • किडनी की खराबी
  • पेट या आंत से रक्तस्राव (Gastrointestinal bleeding)
  • गंभीर रुप से जल जाना
  • कुछ दवाइयाँ जैसे स्टेरॉइड्स
  • अधिक प्रोटीन वाला आहार

रक्त यूरिया नाइट्रोजन के स्तर के कम होने के कारण

  • कम प्रोटीन युक्त आहार
  • लीवर की कोई गंभीर बीमारी
  • जरूरत से अधिक मात्रा में पानी या तरल पीने से शरीर म  पानी की मात्रा बढ़ सकती है जिससे BUN का स्तर कम हो सकता है।
  • महिलाओं और बच्चों में BUN का स्तर पुरुषों की तुलना में कम हो सकता है क्योंकि उनका शरीर प्रोटीन तोड़ने की तुलना में एक-दूसरे से भिन्न होता है।
  • मासपेशी की कोई चोट
  • गर्भावस्था
VIDEO CONSULTATION with Dr.Prashant (Fees Rs.1000)BOOK a video consultation
+ +